कोण्डागांव

विधायक और कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्टेडियम का किया निरीक्षण
12-Nov-2024 10:19 PM
विधायक और कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्टेडियम का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 12 नवम्बर। कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने कनेरा रोड स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया।सइस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत भी उनके साथ उपस्थित रहे।

 यह  स्टेडियम का निर्माण पिछले कई वर्षों से रुका हुआ है, जिसे अब नये सिरे से टेंडर जारी कर फिर से शुरू किया जाएगा। यह स्टेडियम सभी प्रकार के खेलों के लिए बनाया जाएगा, जिनमें क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल आदि प्रमुख होंगे। साथ ही, यहाँ रात्रिकालीन खेल भी आयोजित किए जा सकेंगे।

इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट