कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 नवंबर। थाना कोण्डागांव क्षेत्रान्तर्गत 16 लोगों को संदिग्ध पाये जाने पर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसारथाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन्य जांच की गई, जिस पर 16 लोगो संदिग्ध पाये जाने पर इस्तागासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया, जिनका जेल वारण्ट बनने से केन्द्रीय जेल जगदलपुर दाखिल किया जाएगा।
11 नवंबर को कोण्डागांव थाना क्षेन्तार्गत 16 संदिग्ध व्यक्ति अपनी उपस्थिति छिपा रहे थे, उसे घेराबंदी कर पकड़े और नाम-पता पूछने पर अपना नाम छिपा रहे थे।
कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम साहिल, हसीब, मो. वसीम, बारिस, इंतजार हुसैन, मतीन, फरमान, वासिल, रिहान मलिक, वसिम, रिजवान मलिक, सान मोहम्मद सभी निवासी उत्तरप्रदेश, मो. फखरूद्दीन, मो. उमर, मो. फिरोज, मो. यूनूस सभी निवासी बिहार बताए। उनका आचरण संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के सदाचार बनाये रखने धारा 128 बीएनएसएस का इस्तागासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिनका वारण्ट बनने से केन्द्रीय जेल जगदलपुर में दाखिल किया गया।