कोण्डागांव

ड्रोन के जरिये कोण्डागांव के अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंचाई मेडिकल किट
11-Nov-2024 10:31 PM
ड्रोन के जरिये कोण्डागांव के अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंचाई मेडिकल किट

ड्रोन तकनीक से स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 नवंबर। कोण्डागांव जिले के आदिवासी और दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन तकनीक का उपयोग शुरू किया है। इसके तहत एक ट्रायल किया गया, जिसमें ड्रोन के जरिए जिला अस्पताल से मर्दापाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक मेडिकल किट पहुंचाई गई।

ड्रोन ने 30 किमी की दूरी केवल 20 मिनट में तय की। ट्रायल के दौरान मेडिकल किट के साथ रक्त सैंपल भी भेजे गए और उन्हें वापस जिला अस्पताल लाया गया। इस तकनीक से सुदूर क्षेत्रों में समय पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी, खासकर आपातकालीन स्थिति में। 

 मर्दापाल जैसे दूरदराज के इलाकों में सडक़ से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में अक्सर देरी हो जाती है, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है। ड्रोन तकनीक इस समस्या का समाधान कर सकती है। इसके जरिए दवाएं, मेडिकल उपकरण और सैंपल जल्दी और सुरक्षित तरीके से पहुंचाए जा सकते हैं। इस ट्रायल के दौरान विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर कुणाल दुदावत उपस्थित रहे।

विधायक ने कहा कि यह कदम आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को समय पर पहुंचाने में मदद करेगा। कलेक्टर ने इसे स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण बदलाव बताया। 


अन्य पोस्ट