कोण्डागांव

23 संदिग्ध हिरासत में, दस्तावेजों की जांच
11-Nov-2024 10:30 PM
23 संदिग्ध हिरासत में, दस्तावेजों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 नवंबर। कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस सख्त एक्शन मोड में नजर आ रही है। संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। 

 सिटी कोतवाली निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस बल ने 23 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। ये सभी व्यक्ति अन्य राज्यों से आकर लंबे समय से कोण्डागांव में रह रहे थे और अपनी पहचान छिपाए हुए थे।

कोतवाली पुलिस ने इन सभी को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, इन व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और इनके कोण्डागांव में निवास के उद्देश्य की भी पड़ताल की जा रही है। इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी अवांछित गतिविधि पर रोक लगाना है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह कदम कोण्डागांव पुलिस की मुस्तैदी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट