कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 नवंबर। जिले में दूषित जल और मच्छरों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस समस्या के चलते आईटीबीपी 41वीं बटालियन के दो जवान बीमार पड़ गए हैं।
इनमें मर्दापाल क्षेत्र के हड़ेली कैंप में तैनात हरियाणा निवासी प्रधान आरक्षक सियाराम मलेरिया से पीडि़त हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी प्रकार राणापला कैंप में तैनात हेड कांस्टेबल संजय ठाकुर, जो वेस्ट बंगाल के निवासी हैं, जॉन्डिस से प्रभावित हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, जॉन्डिस का कारण दूषित जल और भोजन हो सकता है।
डॉ. धीरज साहनी ने बताया कि दोनों मरीजों का इलाज सफलतापूर्वक चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है। यह घटना क्षेत्र में स्वास्थ्य संकट की गंभीरता को उजागर करती है।
स्थानीय प्रशासन से दूषित जल की समस्या और मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है। जिले में स्वच्छता अभियान और जल स्रोतों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।