कोण्डागांव

कार में गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार
10-Nov-2024 9:37 PM
कार में गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 नवंबर। कार में गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े । आरोपियों  के कब्जे से 56.890 किलो गांजा एवं कार जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार केशकाल पुलिस की टीम के द्वारा 8 नवंबर को थाना परिसर के सामने चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 04 पीएच 5111 में  अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर एनएच 30 से ओडिशा से जगदलपुर की रास्ते होकर रायपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग प्रारंभ की गई।

चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताये अनुसार एक सफेद रंग के ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 04 पीएच 5111 में दो व्यक्ति चेक पोस्ट पहुंचे। उन्हें रोक कर ड्राईवर से पूछताछ करने पर अपना नाम मिथलेश पटेल बिलासपुर एवं बाजू में बैठे व्यक्ति विवेक शांग दुर्ग का रहने वाला बताये।

उक्त वाहन की चेकिंग करने पर डिक्की में छुपाकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 27 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 56.890 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ। कीमत करीबन 3 लाख 41 हजार 340 सौ रूपये एवं ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 04 पीएच 5111 किमती लगभग 05 लाख कुल किमती आठ लाख ईकचालीस हजार तीन सौ चालीस रूपये जब्त किया गया।

 आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ख के तहत कार्रवाई कर दोनों को  8 नवंबर को  गिरफ्तार किया गया।  न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट