कोण्डागांव

गोपाष्टमी पर गोवंश पूजन-हवन, विधायक लता उसेंडी हुईं शामिल
10-Nov-2024 9:37 PM
 गोपाष्टमी पर गोवंश पूजन-हवन, विधायक लता उसेंडी हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 नवंबर। शनिवार को गोपाष्टमी पर गोवंश पूजन एवं हवन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम गोवर्धन सेवा समिति,यादव समाज ग्राम -नालाझार , पंचायत बरकई के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर प्राधिकरण उपाध्यक्ष,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि के आगमन के साथ ही आयोजक समिति एवं ग्राम के गणमान्य जनों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया एवं ग्राम की ओर से कुछ मांग रखे गए,  जिसको सहर्ष स्वीकार करते हुए  लता उसेंडी द्वारा अपने उद्बोधन में 5.00 लाख के सामुदायिक भवन व शेड एवं 2.50 लाख की राशि से बाउंड्री वाल निर्माण की घोषणा की गई।

मुख्य अतिथि के आख्यान के पश्चात हवन एवं गोवंश पूजन का आयोजन किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित यादव समाज के युवाओं द्वारा अपने पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए गोवंशों को पछाडऩे तथा ‘जेठा व सुहई’ बांधने का कार्यक्रम किया गया, इसके अलावा दही मंथन का कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें विधायक लता उसेंडी भी सहर्ष सम्मिलित हुईं।

इस कार्यक्रम में यादव समाज प्रमुख मंगलू राम यादव, यादव समाज ब्लॉक अध्यक्ष बंशीलाल यादव, ग्राम सरपंच बलिराम मरकाम , भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा,जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलकुंवर प्रधान, मंडल महामंत्री दिनेश नेताम , लक्ष्मी नाथ शोरी, मुकेश पाण्डे, लखु यादव ,अक्षकुमार पाण्डे, दसरू राम मरकाम के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट