कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 नवंबर। जिले के प्रवेश द्वार माने जाने वाले केशकाल घाट पर 10 से 25 नवंबर तक सडक़ नवीनीकरण और मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते घाट पर वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस अवधि में यात्रियों और मालवाहकों के लिए वैकल्पिक मार्ग घोषित किए गए हैं।
शनिवार को कोण्डागांव कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश ढांडे ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रूट डायवर्जन प्लान की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के कि.मी. 162.600 से कि.मी. 167.000 के हिस्से पर कांक्रीटिंग और डामरीकरण कार्य किया जाएगा। इस कार्य को लेकर यात्रियों की सुविधा और सुचारु यातायात के लिए विस्तृत मार्ग योजना बनाई गई है।
वैकल्पिक मार्ग
यात्री बसें और छोटे वाहन- रायपुर से जगदलपुर के लिए रायपुर-धमतरी-कांकेर-कोण्डागांव-जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर के लिए जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल-बटराली-रांधा-उपरमुरवेण्ड-मुरनार-एनएच 30-कांकेर-धमतरी-रायपुर मार्ग।
भारी मालवाहक वाहन- जगदलपुर से रायपुर के लिए जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (विश्रामपुरी चौक)-विश्रामपुरी-गोविन्दपुर-दुधावा-कांकेर-धमतरी-रायपुर और रायपुर से जगदलपुर के लिए रायपुर-धमतरी-कांकेर-भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर-कोण्डागांव-जगदलपुर मार्ग। नारायणपुर/रावघाट से भारी वाहन- नारायणपुर-रावघाट-अंतागढ़-भानुप्रतापपुर-कांकेर-दल्लीराजहरा-राजनांदगांव-धमतरी-रायपुर।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे घोषित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और यात्रा की योजना बनाते समय इनका उपयोग सुनिश्चित करें। कार्य की समाप्ति के बाद घाट पर यातायात पुन: सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा।