कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव/विश्रामपुरी, 10 नवंबर। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गम्हरी में कलार समाज के ईष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव समारोह गम्हरी शीतला मंदिर में शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सुबह 11 बजे से शोभायात्रा निकलकर गांव के गलियों में होते हुए शीतला मंदिर में पहुंचकर गांव के स्वजातीय बंधुओं के द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत कर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम एवं समाज के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलन कर जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ब्लाक स्तरीय सम्मेलन में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को विधायक नीलकंठ टेकाम के हाथों से प्रमाण पत्र, देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि नीलकंठ टेकाम ने समाज में एकजुटता पर बल दिया। कलार समाज को एक संयुक्त रूप में समाज के हितों के लिए काम करने व आपसी सामंजस्य स्थापित कर हर क्षेत्र में एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान करते हुए समाज वा देश का विकास में योगदान देने की बात कही। विधायक नीलकंठ टेकाम ने कलार समाज के लिए 2,00000 रूपए का सामाजिक भवन की घोषणा की।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्ष चरणसिंह सिन्हा, उपाध्यक्ष नाग, सचिव महेंद्र बघेल, कोसा अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डे, प्रमानद कश्यप युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष क्षेत्र अधिकारी रमेश प्रधान, क्षेत्र अधिकारी शक्कर चंद पाण्डे, सह.सचिव संतोष पाण्डे, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष तारा बाई पाण्डे, बसंत सिंह पाण्डे जिला सदस्य, अंनत जैन संभाग स्तरीय सचिव, उमेश्वरी नाग संभागीय सहसचिव महिला प्रकोष्ठ एवं बड़ेराजपुर ब्लॉक के समस्त स्वजातीय बंधुओं , माताएं , बच्चों वअन्य समाज के पदाधिकारियों मेहमानों के रूप में मौजूद रहे ।