कोण्डागांव

दो बाइकों की टक्कर, धान लेकर लौट रहे किसान की मौत, तीन गंभीर
09-Nov-2024 10:17 PM
दो बाइकों की टक्कर, धान लेकर लौट रहे किसान की मौत, तीन गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 नवंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत कोपाबेड़ा के कोकोनट नर्सरी के पास शुक्रवार रात एक सडक़ हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि एक किसान युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कोपाबेड़ा निवासी रिंकू मरकाम पिता सुकराम के रूप में हुई है। 

 बताया जा रहा है कि, रिंकू मरकाम अपने छोटे भाई बंटी मरकाम के साथ कुम्हारपारा से धान लेकर बाइक से कोपाबेड़ा लौट रहा था। इसी दौरान कोपाबेड़ा से खडक़ घाट की ओर जा रहे कृष्णा नेताम  पिता चंदन निवासी भीरागांव की बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई।

 इस टक्कर में रिंकू मरकाम, कृष्णा नेताम, और कृष्णा के साथ बाइक पर सवार विश्वनाथ सोरी  और पिंटू राम सोरी निवासी कोपाबेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। रिंकू का भाई बंटी मरकाम को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल कोण्डागांव जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान रिंकू मरकाम की मौत हो गई, जबकि कृष्णा, विश्वनाथ, और पिंटू की हालत गंभीर बनी हुई है। 


अन्य पोस्ट