कोण्डागांव

कोंडागांव, 9 नवंबर। पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात कोण्डागांव पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) रूपेश कुमार और डीएसपी के मरकाम के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर में व्यापक कांबिंग पेट्रोलिंग और जांच अभियान किया।
सिटी कोतवाली टीआई सौरभ उपाध्याय के साथ पुलिस टीम ने जय स्तंभ चौक, रायपुर नाका और बस स्टैंड समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए ब्रिथ एनालिसिस तकनीक का उपयोग करते हुए जांच अभियान चलाया गया।
इसके अतिरिक्त रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर चलने वाले वाहनों की सघन जांच की गई, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके। अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर लगाम लगाने की दिशा में कई कदम उठाए गए।