कोण्डागांव

सैकड़ों ने पिया आयुष काढ़ा, जाना जड़ी बूटियों को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 नवंबर। जिला मुख्यालय कोंडागाँव विकास नगर स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित जानकारी के साथ ही आयुष विभाग कोंडागाँव द्वारा भी विभागीय योजना की प्रदर्शनी लगाई गई थी। सैकड़ों लोगों ने आयुष काढ़ा पिया और आयुर्वेद के प्रति जागरूक हुए।
स्टाल में विभागीय सेट अप की जानकारी, विभागीय योजनाओं अंतर्गत आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम आयुर्विद्या, एनीमिया, सुप्रजा,आयुष ग्राम योजना तथा प्रत्येक गुरूवार को आयोजित सियान जतन कार्यक्रम के साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं को प्रदर्शित करते हुए सूचना, शिक्षा,संचार सामग्री के साथ ही वनौषधियों की पहचान, स्थानीय एवं वानस्पतिक नाम सहित आयुर्वेदीय गुणधर्म की जानकारी के साथ औषधीय पौधों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा । प्रदर्शनी में रखे गये वनौषधियों के संबंध में अधिकांश नागरिकों तथा विद्यार्थियों द्वारा जानकारी ली गई और आयुर्वेद के प्रति जागरूक हुए ।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम तथा कलेक्टर कोंडागांव कुनाल दुदावत सहित अन्य गणमान्य द्वारा स्टाल का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया तथा विभागीय योजना की प्रदर्शित जानकारी की सराहना की गई।
इस दौरान विभाग द्वारा बदलते मौसम में मौसमी रोगों से बचाव तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने गिलोय,त्रिकटू, तुलसी मुलेठी आदि का स्वास्थ्य वर्धक आयुष काढ़ा का भी नि:शुल्क वितरण किया। राज्योत्सव में शाम की गुलाबी ठंड में सैकड़ों लोगों ने गरम आयुष काढ़ा का सेवन कर लाभान्वित हुए।
इस दौरान नोडल अधिकारी आयुष कोंडागाँव डॉ चंद्रभान वर्मा,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश विश्वकर्मा ,डॉ राजेश नाग,डॉ मधुसूदन भारती,डॉ पीएल बनपेला, डॉ बलराम दास, फार्मासिस्ट सुनील गायकवाड, उज्जवल मिंज, राहुल देहारी, धनेश, डमरूधर, प्रकाश बागड़े आदि सहित आयुष विभाग का अमला मौजूद रहा ।