कोण्डागांव

गुंडाधुर कॉलेज की उमेश्वरी अंतरविश्वविद्यालयीन कबड्डी स्पर्धा में लेंगी हिस्सा
09-Nov-2024 10:12 PM
गुंडाधुर कॉलेज की उमेश्वरी अंतरविश्वविद्यालयीन कबड्डी स्पर्धा में लेंगी हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 नवंबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव एम ए प्रथम वर्ष के छात्रा उमेश्वरी शार्दुल का चयन भारत शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित अंतर विश्वविद्यालय   कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में हुआ है। वे शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय का  प्रतिनिधित्व करेगी।

प्रतियोगिता पूर्व दो दिवसीय विशेष  प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बस्तर विश्वविद्यालय  में किया जाएगा, प्रशिक्षण उपरांत प्रतियोगिता का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय  रायपुर में 11 से 12 नवंबर  तक आयोजित है। उक्त खेल प्रतियोगिता में पूर्वी जोन के समस्त विश्वविद्यालय भाग लेंगे।

 महाविद्यालय के खेल अधिकारी एच आर यदु  ने बताया कि महाविद्यालय में प्रतिदिन विभिन्न खेलों फुटबॉल, कबड्डी,  वॉलीबॉल, खो-खो, क्रिकेट एथलेटिक्स, बास्केटबॉल इत्यादि खेलों का अभ्यास होता है जिसका परिणाम है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का नाम खेलों में आगे जा रहा है। खिलाडिय़ों का लक्ष्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करना है।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल, समस्त प्राध्यापकगण और कर्मचारियो ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।


अन्य पोस्ट