कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 नवंबर। कोण्डगाँव जिले के प्राथमिक शाला एवम् उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीपारा चिपावण्ड में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोज एवम् पूरक पोषण आहार के अंतर्गत संस्था में पदस्थ शिक्षक रूपेन्द्र कुमार साहू ने अपने स्वर्गीय पिता प्रभुलाल साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर संस्था में अध्ययनरत 57 बच्चों को मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त न्योता भोज में खीर पुरी खिलाया।
संस्था प्रमुख सावित्री कोर्राम एवम् गमला पुजारी और शिक्षक हीरालाल चुरेंद्र, नीरज ठाकुर, कुमुद पांडेय, प्रियंका पटेल, योगिता नाग, भृत्य यशोदा ठाकुर ने आयोजन के उपलक्ष्य में शिक्षक रूपेन्द्र कुमार साहू को ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए साहू परिवार को धन्यवाद प्रेषित किया।
मध्यान्ह भोजन एवं पूरक पोषण आहार तैयार करने में संस्था में नियुक्त रसोइया जगदेव मारकम, सोनाधार नेताम, अनीता, और हेमबती सभी का विशेष सहयोग रहा।