कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 नवंबर। नकली नोट के मामले में फरसगांव पुलिस को एक और सफलता मिली। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी राजेश सोरी को नकली नोट सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 500-500 के 9 नकली नोट कुल 4500 रूपये बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश सोरी को 1 लाख 5 हजार रूपये के नकली नोट के मामले में पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा नकली नोट के अन्य अयात निर्यात व परिवहन के अन्य आरोपी की तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान एक नवंबर को मुखबिर की सूचना पर फरसगांव पुलिस नेे आरोपी प्रेमानंद सरकार उर्फ मोना मण्डल उत्तराखण्ड के कब्जे से पेश करने पर 500-500 रूपये के 9 नकली नोट कुल 4 हजार 500 रूपये जब्त किया गया। आरोपी द्वारा सप्लाई व उसके कब्जे से नकली नोट बरामद होने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर एक नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।