कोण्डागांव

स्कूल में दीपोत्सव, बच्चों ने दिये जलाकर पटाखे फोड़े
30-Oct-2024 10:27 PM
स्कूल में दीपोत्सव, बच्चों ने दिये जलाकर पटाखे फोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव,  30 अक्टूबर। प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीम इंद्रधनुष ने कोंडागांव जिले के मड़ानार में सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देते हुए प्रति वर्ष की भांति शिक्षक और बच्चों ने दीपावली का त्यौहार शासकीय उच्च प्राथमिक शाला प्रांगण को स्थानीय पारंपरिक उत्पाद मिट्टी से बने 500 दीये से रोशनकर पटाखे,फुलझड़ी के साथ सनातन संस्कृति अनुसार एक दूसरे को बधाई देते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बस्तर संभाग में राज्य स्थापना उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली बस्तर ओलम्पिक में अधिक से अधिक संख्या में बस्तरवासियों को भाग लेने के लिए रंगोली से तैयार बस्तर ओलम्पिक की लोगों को दीप से प्रकाशमय कर जागरूकता संदेश देते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की आयोजन को सफल बनाने खिलाड़ी बच्चों और युवाओं द्वारा अपील की गई है।

पी एल सी मेंबर शिक्षक शिवचरण साहू, आरती बेर,रंजीता तिग्गा,ललिता समरथ,हीना साहू,नीरज ठाकुर,हीरालाल चुरेंद्र,रामानंद मंडावी, तुलेश्वर नाग,अखिलेश ठाकुर,सूरज नेताम,सतीश जनगाम,टुकेश्वर साहू द्वारा बच्चों के दीपपर्व के लिए आवश्यक सामग्री मिट्टी के दिए तेल  रंगोली फटाखे फुलझड़ी मिठाई की व्यवस्था किया गया था।

दीपोत्सव में अध्ययनरत बच्चों के साथ साथ खिलाड़ी,पूर्व विद्यार्थी सागर सोरी, उपासी,लोकेश,ऊषा,मोनिका,मनिता,धनसू,खिलेंद्र मजनू, विष्णु, राजेश उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट