कोण्डागांव

पांच गाडिय़ां टकराई, पिकअप चालक और महिला घायल
30-Oct-2024 10:26 PM
पांच गाडिय़ां टकराई, पिकअप चालक और महिला घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 अक्टूबर। कोण्डागांव के एनएच-30 पर नारंगी नदी पुल के पास सडक़ दुर्घटना में पांच वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में पिकअप चालक और महिला घायल हो गई।

घटना मंगलवार दोपहर को तब हुई, जब एक पिकअप अनियंत्रित होकर गलत लेन में आ गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया। इस टक्कर के बाद ट्रक के अचानक रुकते ही पीछे से आ रहे अन्य दो ट्रक भी आपस में भिड़ गए। दूसरे ट्रक के पीछे चल रही एक और पिकअप भी इन वाहनों से जा टकराई।

इस दुर्घटना में पहले पिकअप का ड्राइवर और उसमें सवार एक महिला घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर जमा हो गए और उन्होंने घायलों को मदद पहुंचाई। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट