कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 अक्टूबर। केंद्रीय विद्यालय, कोण्डागाँव में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सभी ने एकता की शपथ ली। प्रमुख गतिविधियों में रन फ़ॉर यूनिटी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, आदि शामिल रहीं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
एकता दौड़ केंद्रीय विद्यालय कोंडागाँव के प्रांगण से शुरू होकर तहसीलपारा व सरगीपालपारा के क्षेत्र से होती हुई पुन: विद्यालय परिसर में आकर ख़त्म हुई। इस पूरी दौड़ के दौरान माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने पूरे जोश-ओ-खऱोश के साथ भारत की अखंडता व एकता से ओत-प्रोत भाव में नारे लगाए।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को एकजुट और अखंड भारत के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।