कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 अक्टूबर। मंगलवार को 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए भवेश चौधरी, कमाण्डेंट के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली का आयोजन किया गया।
‘रन फॉर यूनिटी’ रैली वाहिनी मुख्यालय चिखलपुट्टी से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से होते हुए बस स्टैण्ड कोण्डागांव तक आयोजित की गई। जिसमें 188 बटालियन के अधिकारी नीतीन्द्रनाथ, द्वितीय कमान अधिकारी, अभिज्ञान कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, ओमप्रकाश बिश्नोई, सहा.कमा. साथ में कोण्डागांव के स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं तथा बटालियन के अधिनस्थ अधिकारी व जवानों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
इस मौके पर बटालियन मुख्यालय में कमाण्डेंट भवेश चौधरी द्वारा बटालियन के समस्त अधिकारियों तथा जवानों को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ भी दिलाई गई, उससे पहले आज की रैली एवं शपथ की विशिष्ठता के बारे में बताया।
आजाद भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से ही अखंड भारत का निर्माण होकर वर्तमान भारत देखने को मिला, इसलिए उनके जन्मदिन को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व को देखते हुए इस वर्ष 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देशित किया गया। इसी प्रकार से ‘रन फॉर यूनिटी’ रैलियों का आयोजन जिले के अन्य स्थलों पर बटालियन की कंपनियों द्वारा भी किया गया, जिसमें केशकाल में भी रैली का आयोजन किया गया।