कोण्डागांव

बुनागाँव में प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं शिक्षक और युवा शिक्षा सारथी
29-Oct-2024 10:49 PM
बुनागाँव में प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं शिक्षक और युवा शिक्षा सारथी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 अक्टूबर। कोंडागांव विकास खंड अंतर्गत ग्राम बुनागाँव में ग्रामीण अंचल के कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पाँच दिवसीय नि:शुल्क प्रात: कालीन कोचिंग सह मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिसमें आसपास के ग्रामों से 30 बच्चे जनपद प्राथमिक शाला बुनागाँव में प्रतियोगी परीक्षा का मार्गदर्शन ले रहे हैं।

स्थानीय शिक्षक सूरज नेताम के मार्गदर्शन में ग्रामीण अंचल में अध्ययनरत बच्चों को नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, जवाहर उत्कर्ष, एकलव्य विद्यालय,प्रयास विद्यालय, आदर्श स्कूल सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शिक्षित युवा शिक्षा सारथियों नरेंद्र सेठिया (एमएससी) और ज्योती बघेल (बीएससी) के साथ कोचिंग सह मार्गदर्शन करवाई जा रही है।

ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष जहां ग्रामीण अंचल के अभिभावक आर्थिक स्थिति जानकारी के अभाव के चलते बच्चों को उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्रतियोगी परीक्षा के फार्म भी नहीं भर पाते वहीं शिक्षक सूरज नेताम नि:शुल्क फार्म भरवाने के साथ ही उन्हें उचित मार्गदर्शन भी देते है। जिसके चलते प्रतिवर्ष उनके मार्गदर्शन में अबतक 50 से अधिक बच्चे प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं।

बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध शिक्षक सूरज नेताम ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती अपितु उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है,अभिभावकों के आग्रह पर वे प्रतिवर्ष बच्चों से स्कूल और अवकाश के दिनों में समय निकालकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। उन्हें खुशी है कि आज अधिकांश बच्चे उनके मार्गदर्शन में नवोदय विद्यालय और देश के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन कर अपना भविष्य संवार रहे हैं।


अन्य पोस्ट