कोण्डागांव

विधायक ने सुनी मोदी के मन की बात
28-Oct-2024 10:24 PM
विधायक ने सुनी मोदी के मन की बात

कोंडागांव, 28 अक्टूबर। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 115 वें संस्करण को विधायक लता उसेंडी ने भगतसिंह वार्ड निवासी पूर्व पार्षद केशर देहारी के निवास पर सहयोगी जनों के साथ सुना।  मन की बात में  प्रधानमंत्री मोदी ने अबूझमाड़ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बुटलूराम माथरा के कार्यों की प्रशंसा भी की।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, केशर देहारी, बंटी नाग, गोविंद रामटेके, रवि नाग,उमेश श्रीवास्तव, मनीष साहू,राजेश नागे,बबली चौहान,पंचवटी नागे एवं कार्यकर्तागण नागरिकगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट