कोण्डागांव

जर्जर सडक़ और पुलिया दे रहा है हादसे को निमंत्रण
27-Oct-2024 10:10 PM
जर्जर सडक़ और पुलिया दे रहा है हादसे को निमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 अक्टूबर। प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत बनी सडक़ की हालत जर्जर हो चुकी है। इस सडक़ पर बने जानलेवा जर्जर पुलिया किसी बड़े हादसे को खुला निमंत्रण दे रहा है। बारिश में पुल के नीचे लगी पाइप खिसक जाने से पुलिया बीच में झूल रहा है और कभी भी गिर सकता है और इस पांच साल में पूरा सडक़ उखडक़र गायब होने की स्थििति में है।

आदवाल से अलमेर तक प्रधानमंत्री सडक़ की स्थिति—

 विकासखंड फरसगांव के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत झाकरी के आश्रित ग्राम आदवाल से मोंगापाल पंचायत का आश्रित ग्राम अलमेर तक पहुंच मार्ग 2019 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत ठेकेदार में. मो. फिरोज कंस्ट्रक्शन कंपनी कांकेर द्वारा बनाया गया था। 8.50 किमी सडक़ आज लगभग पांच वर्ष पूरे होने पर इस सडक़ की हालत एकदम जर्जर हो चुकी है।

ग्रामीणों को  झेलना पड़ रहा है नुकसान

ग्राम पंचायत झाकरी के सरपंच सुकारो बाई पोटाई, सचिव रामधर, सुकालुराम पोटाई, बजुराम, कैलाश पद्दा, सुकमु सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ बनाने के बाद पांच साल के अंदर ठेकेदार कभी इस सडक़ को झांक कर भी नहीं देखा, जबकि मेंटेनेंस के लिए पांच साल का बोर्ड ज़रूर लगा दिया गया। गुणवत्ता की लापीपोती को लेकर सरकार और प्रशासन के ढीले रवैये से सरकारी राजस्व के साथ ग्रामीणों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। अंदरूनी गांवों में जहां सडक़ बनी है वहां ग्रामीण जान हथेली पर लेकर आवागमन को मजबुर है। क्योंकि सडक़ इस लायक नहीं की उस पर इंसान चले और वाहन को चलाया जा सके।

इस विषय को लेकर जब प्रधानमंत्री सडक़ योजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बलराम ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा कि पांच साल तक हम ठेकेदारों से मेंटेनेंस करवाते हैं उसका फोटोग्राफ्स भी हमारे पास है। उन्होंने मेंटेनेंस नहीं हुआ ऐसा मानने के लिए तैयार नहीं है, उनका कहना है कि पांच साल तक मेंटेंनेंस हुआ है। जर्जर पुलिया के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हम उसको अभी पता करवा लेते हैं फिर उस हिसाब से हम रिपोर्टिंग करेंगे।


अन्य पोस्ट