कोण्डागांव

शिक्षक ने दिवाली उपहार में दिए छात्र-छात्राओं को जूते मोजे
27-Oct-2024 10:09 PM
शिक्षक ने दिवाली उपहार में दिए छात्र-छात्राओं को जूते मोजे

कोंडागांव, 27अक्टूबर। कोंडागांव जिले के करंजी संकुल केंद्र के शिक्षक टी.ऐंकट राव ने प्राथमिक शाला डोंगरीपारा के सात निर्धन छात्र छात्राओं को दीपावली उपहार स्वरूप स्वयं के व्यय से जूते मोजे खरीदकर ग्राम सरपंच इम्लेश्वरी बघेल के हाथों भेंट किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच ने शिक्षक के   इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की तथा कहा कि ऐसे कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा के प्रति  प्रोत्साहन मिलता है। ज्ञात हो कि शिक्षक राव पिछले कई वर्षो से समय समय पर उन बच्चो के लिए जिनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होता है उनके लिए शाला गणवेश,पाठ्य सामग्री,स्कूली जूते मोजे का वितरण करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष भी प्राथमिक शाला करंजी के सात निर्धन छात्र छात्राओं को चिन्हित कर उन्हे दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर यह भेंट दिया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच इम्लेश्वर बघेल,संकुल समन्वयक रमन ठाकुर,शिक्षिका सारिका वैष्णव,विक्की दीवान,पंचगण,अध्यनरत छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट