कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 अक्टूबर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोंडागांव जिले के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम-पश्चिम बोरगांव, पंचायत- बोरगांव में बुधवार को हर घर जल उत्सव समारोह आयोजित कर प्रमाणीकरण किया गया। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सरपंच आशाराम मरकाम, सचिव मोतीलाल चौहान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समारोह में जल कर, सामुदायिक सहभागिता एवं स्वामित्व भावना से योजना का संचालन, संधारण, प्रबंधन जैसे प्रमुख जिम्मेदारी से अवगत कराया गया, ताकि हर घर तक शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति हो सके। साथ ही जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं समस्त ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक तकनीकी दीपक कुमार, सीडीएटी परदेशी यादव एवं प्रकाश ठाकुर उपस्थित थे।