कोण्डागांव

बुयाकीजुगनार- चूरेगांव में चलित थाना
22-Oct-2024 10:19 PM
बुयाकीजुगनार- चूरेगांव में चलित थाना

कोंडागांव, 22 अक्टूबर। थाना इरागांव द्वारा 20 अक्टूबर को ग्राम बुयाकीजुगनार और ग्राम चूरेगांव में चलित थाना और सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अभियान के दौरान ग्रामीणों और महिलाओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, पॉक्सो एक्ट, महिला अपराध और बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक किया गया। साथ ही, युवाओं को यातायात नियमों, हेलमेट के उपयोग और सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जानकारी दी गई।

नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों को शराब, तंबाकू, बीड़ी, गुड़ाखू आदि के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और नशा से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। युवाओं को नशा मुक्ति वालंटियर के रूप में जोड़ा गया, जिससे वे अपने गांवों में नशा मुक्ति अभियान चला सकें। इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदत्त खेल सामग्री भी ग्रामीण युवाओं को वितरित की गई।


अन्य पोस्ट