कोण्डागांव

कोंडागांव, 21 अक्टूबर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वावधान में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन विकास नगर स्टेडियम में हुआ, जहां परिषद के पदाधिकारियों के साथ निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों ने भाग लिया। सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर वीर शहीदों को नमन किया।
जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को पूरे भारत में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। यादव ने कहा, यह दिन हमें उन वीर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव उमेश साहू, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक ढालेश साहू, सेवारत सैनिक टंकेश्वर सेन, हरीश कोर्राम सहित 250 युवा एवं युवतियां उपस्थित रहे, जिन्होंने निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया है।