कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 अक्टूबर। आज उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता में आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर के संबंध में बैंक प्रबंधकों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव के विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में लंबित विवादों के समाधान के लिए लोक अदालत की प्रक्रिया को प्रभावी बनाना था। बैठक में जिला कोण्डागांव के बैंक प्रबंधक, विद्युत विभाग के कर्मचारी, नगर पालिका के कर्मचारी एवं भारतसंचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न बैंकिंग मुददों, जैसे लोन रिकवरी, खातों के विवाद, और अन्य वित्तीय विवादों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से इन विवादों के समाधान के लिए नए दृष्टिकोण और रणनीतियों पर विचार किया गया। सभी बैंक प्रबंधकों को इस प्रक्रिया में भागीदारी की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया गया ताकि त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हाकिंत कर अधिक से अधिक आगामी नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर कमलेश कुमार जुर्री जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी) कोण्डागांव, विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव तथा गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं बैंक/दूरसंचार विभाग/नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।