कोण्डागांव

लाइवलीहुड कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान
21-Oct-2024 10:47 PM
 लाइवलीहुड कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 अक्टूबर। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को नशे के दुष्प्रभावों और इसके सामाजिक तथा आर्थिक नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई  और उन्हें नशे से दूर रहने तथा समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यशाला के अंतर्गत नशा मुक्ति वालेंटियर के रूप में 32 हितग्राहियों का पंजीकरण कराया गया, ताकि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले सकें। इस कार्यक्रम ने युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

समाज कल्याण विभाग का यह प्रयास युवाओं को नशे की समस्या के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में उपसंचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा, सहायक परियोजना अधिकारी पुनेश्वर वर्मा एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट