कोण्डागांव

लता उसेंडी ने किया संबलपुर में विकास कार्यों का भूमि पूजन
20-Oct-2024 10:45 PM
लता उसेंडी ने किया संबलपुर में विकास कार्यों का भूमि पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने सीसी सडक़, सोलर वाटर टैंक और सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर 5.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सडक़, 10 लाख रुपए की लागत से सोलर वाटर टैंक और एक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इन परियोजनाओं से न केवल क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।  लता उसेंडी ने भूमि पूजन समारोह में कहा कि यह विकास कार्य संबलपुर के निवासियों की पुरानी मांग को पूरा करेगा और इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह देखा गया, क्योंकि वर्षों से प्रतीक्षित विकास कार्य अब साकार होने जा रहे हैं।  आगामी महीनों में इन परियोजनाओं के पूरा होने से गांव के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।  और यह क्षेत्रीय विकास में मील का पत्थर साबित होगा।


अन्य पोस्ट