कोण्डागांव

लोनिवि के अधिकारी-कर्मियों ने की कार्यालय की सफाई
19-Oct-2024 10:37 PM
लोनिवि के अधिकारी-कर्मियों ने की कार्यालय की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 19 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् लोक निर्माण विभाग कोण्डागांव संभाग कोण्डागांव के कार्यपालन अभियंता ए आर मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी आर एन उसेंडी के निर्देशानुसार एवं विभाग के कर्मचारियों के साथ कार्यालय के अंदर की साफ-सफाई, पुरानी फाइल को हटाना अथवा व्यवस्थित करके रिकार्ड रूम में जमा करना, कार्यालय के बाहर परिसर की सफाई, नाली तथा रास्ते और पार्किंग स्थल पर साफ सफाई की।

विभाग में प्रत्येक शनिवार को अधिकारी/कर्मचारी द्वारा साफ सफाई किया जाता है।

वहीं अनुविभागीय अधिकारी आर एन उसेण्डी के द्वारा कहा गया कि  स्वच्छता ही सेवा अभियान पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि सरकारी कार्यालयों में भी कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि स्वच्छ वातावरण में कार्य करने जज्बा हर कर्मचारी में जागे।

स्वच्छता ही सेवा अभियान में उप अभियंता एस के सिरदार, हरीश नेताम, जितेन्द्र साहू, ऐश्वर्या लक्ष्मी ठाकुर, कम्प्यूटर ऑपरेटर विरेन्द्र बघेल, सुशील मार्कण्डेय, स्थल सहायक आर आर पटेल, गोवर्धन दीवान, राजेश जनगाम, सौरभ बंजारे, गुलाब मानीकपुरी, वाहन चालक खेम कुमार साहू, गैंग श्रमिक जयसिंह मरापी, भुपेन्द्र सोरी, लुभान पोयाम, लच्छनी देवागंन एवं विभाग के अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुए ।


अन्य पोस्ट