कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 अक्टूबर। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोहलापारा में गुरुवार शाम घर की बाड़ी में एक युवक की गला कटी हुई लाश मिलने से गांव में हडक़ंप मच गया। चोट अत्यधिक गहरा होने के कारण फिलहाल मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस एसडीओपी भूपत सिंह, टीआई विकास बघेल अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। कोंडागांव से फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच चुका है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है, पोस्टमार्टम के पश्चात ही मौत के असल कारण का पता लग पाएगा।
चाचा के घर धान मिंजाई कर रहा था
दरअसल, मृतक अनिल मरकाम धान मिंजाई करने अपने चाचा हलाल मरकाम के घर गया हुआ था। शाम करीब 5 बजे वह पानी पीने के लिए घर की ओर गया। काफी देर तक वापस न आने पर मृतक के छोटे भाई इंद्रजीत मण्डावी ढूंढने के लिए घर की ओर गया।
काफी देर तक ढूंढते हुए वह घर की बाड़ी तक पहुंचा। जहां केले के पेड़ के नीचे उसने अपने भाई अनिल की लाश पड़ी हुई देखी। लाश देखते ही वह दौड़ कर वापस आया और घरवालों को घटना की सूचना दी।
गले में जख्म गहरा होने से संदेह, पोस्टमार्टम के बाद खुलासा - टीआई
इस संबंध में केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव के समीप हंसिया भी बरामद किया गया है। चूंकि घटना संदेहास्पद है ऐसे में कोंडागांव से फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी बुलाई गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम के पश्चात ही मौत के असल कारण की पुष्टि हो पाएगी।
एक साल पहले फांसी लगाने का किया था प्रयास, परिजनों ने बचाया - सरपंच
ग्राम पंचायत डोहलापारा सरपंच ओमप्रकाश मरकाम ने बताया कि उक्त मृतक युवक का गांव में किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा नहीं था। एक साल पूर्व मृतक अनिल मरकाम घर में ही फांसी लगाने का प्रयास किया था, लेकिन परिजनों ने बचा लिया था ।
समय-समय पर मानसिक स्थिति भी खराब रहता था, इसलिए यह घटना आत्महत्या हो सकता है। फिर भी पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा।