कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अक्टूबर। फरसगांव अस्पताल चौक में सायबर जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे, ग्रामवासियों के उपस्थिति में सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में सायबर वालंटियर्स के द्वारा वर्तमान परिवेश में हो रहे सायबर ठगी का नाट्य रूपान्तरण कर प्रस्तुत दी गई तथा बैनर पोस्टर के माध्यम से सायबर ठगी के कारणों एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
पुलिस द्वारा बताये गये सायबर ठगी से बचने के उपायों की जानकारी प्राप्त कर क्षेत्रवासी काफी उत्साहित नजर आये तथा भविष्य में सुरक्षा उपायों का पालन करने तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों को जागरूक करने आश्वासान दिये।
सायबर ठगी होने की स्थिति में तत्काल हेल्प लाईन नम्बर 1930 या भारत सरकार द्वारा जारी की गयी पोर्टल cyberpolice.nic.in पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अपने नजदीकी एवं सायबर सेल में सूचना देने समझाईश दी गई।