कोण्डागांव

188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा अमृता मेडिटेशन
18-Oct-2024 9:43 PM
188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा अमृता मेडिटेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 अक्टूबर। 188 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा मानसिक तनाव प्रबंधन और स्वास्थ्य संवर्धन के उद्देश्य से अमृता मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बस्तर स्थित केरिपुबल परिसर एवं एफओबी में तैनात जवानों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें प्रमुख रूप से जवानों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए माता अमृतानंदमयी मिशन की टीम के सहयोग से ध्यान और योगाभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम का आयोजन 188वीं बटालियन मुख्यालय, कोण्डागांव, साथ ही ए कम्पनी केशकाल और एफ कम्पनी पुश्पालघाट में किया गया।

कमांडेंट भवेष चौधरी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अमृता मेडिटेशन की टीम ने योग और ध्यान सत्र का संचालन किया। इस अवसर पर अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और नियमित योगाभ्यास के महत्व को समझते हुए इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

कमांडेंट श्री चौधरी ने कहा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात होने के बावजूद, 188 बटालियन के जवान नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों में संलग्न रहते हैं, जिनमें खेल, पी.टी., और योग प्रमुख हैं। नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और तनावपूर्ण जीवनशैली के बीच यह मानसिक शांति का एक महत्वपूर्ण साधन है। योग, तनाव मुक्ति और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक अचूक उपाय है।

इस अवसर पर उप-कमांडेंट कमल सिंह मीना, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चंद्रन आर.पी. और अन्य अधिकारी व जवानों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने उत्साह के साथ नियमित योग करने का संकल्प लिया, जिससे उनके दैनिक जीवन में शारीरिक और मानसिक संतुलन बना रहे।

योगाभ्यास के प्रति इस समर्पण और अनुशासन ने जवानों में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार किया, जो उनके कर्तव्यपालन में भी सहायक सिद्ध होगा।


अन्य पोस्ट