कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अक्टूबर। 188 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा चिकलपुटी कोण्डागांव कैम्प में रक्तदान शिविर में जवानों ने रक्तदान किया।
ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत चीन सीमा उत्तर - पूर्वी लद्दाख हॉट स्प्रिंग्स में चीन के साथ हुए यु़द्ध के दौरान सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गये। उन जवानों की शहादत की याद में भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है, उसी के उपलक्ष्य में 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज मुख्यालय केम्प परिसर चिकलपुटी, कोण्डागांव में कमाण्डेन्ट भवेश चौधरी के दिशा निर्देश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, व जवानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया एवं जिला अस्पताल कोण्डागांव की रक्त संचय संस्थान की टीम की मौजूदगी में लगभग 35 जवानों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर कमांडेन्ट भावेश चौधरी द्वारा रक्तदान शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि, इन कार्यक्रमों के द्वारा आम नागरिकों या किसी जरूरतमंद की मदद हो सकती है। इस लिए रक्तदान करना है। रक्तदान महादान होता है। आप का दान किया रक्त किसी की जिंदगी को बचा सकता है। इस रक्तदान शिविर में सीआरपीएफ 188 बटालियन के जवानो ने भाग लिया और रक्तदान किया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी 188 बटा डॉ. राहुल चंन्द्रन आरपी, डॉ. आरसी ठाकुर सिविल सर्जन जिला अस्पताल कोण्डागांव, डॉ. भाग्यलक्ष्मी कोसमा एमडी पैथालॉजीस्ट, रक्त संचय संस्थान टीम के सभी सदस्य और सीआरपीएफ 188 बटालियन के जवानों की मौजूदगी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।