कोण्डागांव

कोंडागांव, 16 अक्टूबर। मंगलवार को गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव ने उप-जेल नारायणपुर का निरीक्षण किया।
इस दौरान ऐसे विचाराधीन बंदियों को चिन्हांकित किया गया, जिनको जमानत का लाभ दिया जा चुका है, फिर भी जेल में निरूद्ध हैं तथा जिन बंदियों का बेल आवेदन लंबित है या आवेदन लगाना चाहते हैं, ऐसे बंदियों पर विचार कर जेल के कर्मचारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जो बंदी अपने प्रकरण में निजी अधिवक्ता से पैरवी कराने हेतु निशक्त हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से डिफेंस कौंसिल से शासकीय अधिवक्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही बंदियों को रखे जाने वाले बैरकों की जांच की गई व बंदियों के लिए नहाने के लिए पानी, शौचालय की सुविधा, वाशरूम, किचन, खाद्य पदार्थ रखे जाने वाले कमरे का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश कश्यप प्रतिधारक अधिवक्ता नारायणपुर, घासीराम नेताम, पारेश्वर देवांगन एवं विवेक कश्यप, पीएलव्ही सहित उप-जेल नारायणपुर के कर्मचारी व बंदी उपस्थित रहे।