कोण्डागांव

ओलंपिक रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 16 अक्टूबर। कोण्डागांव के ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय आवास मेले में जिला प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने 320 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम से पूर्व, उन्होंने 4 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के सपनों को पूरा करने की दिशा में प्रयासों पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंच से जानकारी दी कि, 2011 के सर्वे में 36,811 परिवार प्रतीक्षा सूची में थे, जिनमें से 15,994 को लाभ मिला है। मंत्री देवांगन ने 12 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबी और 42 को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र दिए। साथ ही 266 हितग्राहियों को नवीन आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
बस्तर क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत मंत्री देवांगन ने ओलंपिक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।