कोण्डागांव

अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की त्रैमासिक बैठक
16-Oct-2024 10:33 PM
अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की त्रैमासिक बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 16 अक्टूबर। बुधवार को उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कुणाल दुदावत कलेक्टर कोण्डागांव, वाय अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उपस्थित थे। बैठक के दौरान जेल में निरूद्ध सजायाफ्ता/अभिरक्षाधीन बंदियो को जमानत का लाभ दिये जाने के पश्चात भी सक्षम जामनतदार प्रस्तुत नहीं करने के संबंध में उनके परिवारजनों से सम्पर्क किये जाने एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए विधिक सहायता के तहत पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से जमानत का आवेदन संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कराते हुए पात्र बंदियों को रिहाई कराने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने तथा समर्पण वृद्धा आश्रम कोण्डागांव शौचालय निर्माण एवं सूरज बालक गृह कोण्डागांव में खेल सामग्री प्रदाय करने के संबंध में चर्चा की गई।

साथ ही आगामी 14 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों एवं राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखे जाने के संबंध में चर्चा करते हुए पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2011 एवं 2018, के प्रकरणों जांच प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करने के संबंध में भी चर्चा की गई।

उक्त बैठक में लीगल एड  डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट