कोण्डागांव

पूर्व सेवा की गणना को लेकर एकजुट हुए शिक्षक एलबी संवर्ग, सौंपा ज्ञापन
15-Oct-2024 10:51 PM
पूर्व सेवा की गणना को लेकर एकजुट हुए शिक्षक एलबी संवर्ग,  सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय निर्देशानुसार जिला मुख्यालय कोण्डागांव में जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह एवं शंकर लाल नेताम के नेतृत्व में पूर्व सेवा की गणना, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति समयमान वेतनमान एवं लम्बित डीए व एरियर्स की मांग के लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा व वित्त सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के नाम कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के बीच चर्चा कर  डीएनके ग्राउंड में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित तहसीलदार मनोज रावटे को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक को भी ज्ञापन सौंपा।

शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय निर्देशानुसार 24 अक्टूबर को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। मांगे पूरी नहीं होने पर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित करने हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, शंकर लाल नेताम, प्रांतीय पदाधिकारी चन्द्रकान्त ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि मोदी जी के गारंटी के तहत, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, समतुल्य वेतनमान  में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान करने, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक ङ्ख्र/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति / समयमान का विभागीय आदेश जारी करने एवं शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ सीजीपीएफ खाता में जमा करने सम्बंधित मांग पत्र सौंपा गया।

 

24 अक्टूबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में रणनीति बनाई गई।  दिनांक 20 अक्टूबर तक विकास खंड स्तर पर बैठक आयोजित कर सभी एलबी संवर्ग को अपनी पूर्व सेवा की गणना अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने हेतु अवकाश आवेदन पत्र भरने का निर्णय एवं निर्देश दिया गया है। यह आंदोलन शिक्षक एलबी संवर्ग को अपना हक लेने हेतु एकजुट होकर शत-प्रतिशत सहभागिता प्रदान करने का सुनहरा अवसर है।

ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान मोर्चा पदाधिकारी जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, शंकर लाल नेताम, प्रांतीय पदाधिकारी चन्द्रकान्त ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी संजय राठौर, ललिता राजपूत, गुलेन्द्र पटेल, अरूण दीवान, अशोक साहू, मन्नाराम नेताम,  सुकु नेताम, मदन राठौर, रामू राम सिन्हा, लखीराम बघेल, अमलेश बारले, महेंद्र पटेल, अवध किशोर मिश्रा, राजेन्द्र पाण्डेय, राजेश सिंह, लोकेश कुंवर, हरिशंकर नेताम, ईश्वर दयाल साहू, सुंदर लाल बघेल, मयाराम नेताम, अमिताभ मिश्रा, प्रेमलाल यादव, मानसाय मरकाम, संतु नेताम, हरिश नेताम, जीवन मरकाम, मेश्राम सेन, हितेन्द्र पाण्डेय, प्रेमराज नेताम, जगदीश मरकाम, डोमार साहू, बृजलाल नेताम, भजमन नेताम, चन्द्रजीत राना, कमलू बड्डे, जलन पटेल, दुखारू बघेल, रमेश पोयाम, विरेन्द्र ठाकुर सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं ।


अन्य पोस्ट