कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप की अध्यक्षता में जिला कोण्डागांव/ नारायणपुर के समस्त थाना में पदस्थ पैरालीगल वालिंटियरर्स एवं समस्त लीगल एड क्लीनिक, प्रबंध कार्यालय में कार्यरत पैरालीगल वालिंटियर्स का एक दिवसीय मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से ग्रामीणजनों को विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा लीगल एड क्लीनिक/थाना में पदस्थ पैरालीगल वालिंटियरों को अधिक से अधिक विधिक सलाह दिये जाने एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजन कर माननीय नालसा एवं सालसा के योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
सुरेन्द्र भट्ट, चन्द्र प्रकाश कश्यप एवं मनीषा तिवारी प्रतिधारक अधिवक्ता के द्वारा विश्व मानसिक स्वस्थ्य दिवस के अवसर पर नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाए) योजना, 2015 के संबंध में उपस्थित पैरालीगल वालिंटियरों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, सुरेन्द्र भट्ट, चन्द्र प्रकाश कश्यप, मनीषा तिवारी प्रतिधारक अधिवक्ता एवं जिला-कोण्डागांव/ नारायणपुर के समस्त पैरालीगल वालिंटियर उपस्थित थे।