कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर। भारतीय किसान संघ की जिला इकाई ने सोमवार को जिला मुख्यालय के बाजार परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
इस धरने का नेतृत्व संघ के जिला उपाध्यक्ष जैनद्र वैध, सदस्य अनिल कुमार बघेल और भगवत पटेल ने किया। प्रदर्शनकारियों ने मक्का प्रोसेसिंग केंद्र कोकोड़ी को शीघ्र शुरू करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि को 1.50 लाख रुपये तक बढ़ाने, और कोण्डागांव कृषि उपज मंडी को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग की।
किसानों ने मनरेगा जॉब कार्ड में पूरी जानकारी भरने, गर्मी की फसलों को सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदने और सडक़ रखरखाव के लिए गेंग कुली भर्ती करने की अपील की। इसके अलावा, हर ग्राम पंचायत में पशुपालन केंद्र खोलने, धान खरीदी केंद्रों में बोरों की समय पर व्यवस्था करने, और कोण्डागांव में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की गई।
एचएमटी धान को पतले चावल के रेट से खरीदने, वन और राजस्व पट्टों को शीघ्र निपटाने, बैंक पासबुक एंट्री की सुविधा उपलब्ध कराने, कोण्डागांव में सब्जी मंडी खोलने और वन पट्टा के खसरे में दिखाई दे रही समस्याओं को हल करने पर भी जोर दिया गया।