कोण्डागांव

सडक़ हादसे में 2 गंभीर, हाईवा जब्त
14-Oct-2024 10:02 PM
सडक़ हादसे में 2 गंभीर, हाईवा जब्त

कोण्डागांव, 14 अक्टूबर। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सडक़ हादसे में युवक और स्टाफ नर्स गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

 जिसमें बेलगांव (धनोरा) निवासी मो. इनायत (24) और कांकेर जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स बुधमानी मौर्य (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा कोण्डागांव-जगदलपुर मार्ग एनएच 30 पर दहीकोंगा के पास उस समय हुआ, जब वे अपनी बाइक से सफर कर रहे थे और एक हाईवा को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक ओवरटेक करते समय संतुलन खो बैठी और उसी हाईवा से टकरा गई, जिसे वे ओवरटेक कर रहे थे। इस टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार बेलगांव (धनोरा) निवासी मो. इनायत (24) और कांकेर जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स बुधमानी मौर्य (30) सडक़ पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।


अन्य पोस्ट