कोण्डागांव

मामूली विवाद पर बड़े भाई की हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार
13-Oct-2024 10:21 PM
मामूली विवाद पर बड़े भाई की हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 13 अक्टूबर। घर के मामूली विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार किया।

यह पूरी घटना केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिखलाडीही की है, जहां पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन दोनों भाइयों के बीच काम को लेकर लड़ाई झगड़ा होता था और दोनों भाई शराब के नशे में रहते थे।

   बीती रात को छोटे भाई निरंजन मरापी ने अपने बड़े भाई को कुछ काम नहीं करता है, तू निकम्मा है कहते हुए बहस करना शुरू किया। यह बात सुन कर बड़े भाई भूकन मरापी को गुस्सा आया और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। छोटे भाई ने पास में कहीं ईंट व किसी धारदार हथियार को उठाकर अपने बड़े भाई के सिर पर हमला कर दिया। जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई और घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।

पुलिस ने रात भर आरोपी की पतासाजी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 3 वर्ष पूर्व उनकी मां की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी, तब से दोनों भाई साथ ही रहते थे ।

दोनों भाई शराब पीने के थे आदी

केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि मृतक भूकन मरापी (25 वर्ष) और उसका छोटा भाई निरंजन मरापी (21 वर्ष) दोनों अविवाहित हंै और एक साथ एक ही घर में रहते थे। छोटा भाई मजदूरी का काम करता था लेकिन बड़ा भाई बेरोजगार था आए हर दिन शराब के नशे में रहता था। जिसकी वजह से ही आए दिन घर में दोनों भाइयों के बीच लड़ाई झगड़ा होता था।

बीती रात में भी दोनों भाइयों के बीच खूब मारपीट हुई, तभी छोटे भाई निरंजन ने पास में ही रखे ईंट व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसकी वजह से बड़े भाई की मौत हो गइ। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल भिजवाया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट