कोण्डागांव

चलती पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
13-Oct-2024 10:16 PM
चलती पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 अक्टूबर। कोण्डागांव थाना क्षेत्र के कनेरा मार्ग पर स्थित कोकोड़ी गांव के पास शुक्रवार की देर रात एक चलती पिकअप वाहन में अचानक भीषण आग लग गई।

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।

कोण्डागांव की कोतवाली पुलिस और नगर सेना की फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पिकअप वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, पर आग लगने के कारण वाहन को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग का कारण तकनीकी खराबी हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।


अन्य पोस्ट