कोण्डागांव

किराना दुकानों से अंग्रेजी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
13-Oct-2024 10:07 PM
किराना दुकानों से अंग्रेजी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 अक्टूबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत पुलिस ने लंजोड़ा गांव के दो अलग-अलग किराना दुकानों से अवैध अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा जब्त की गई है। कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पहली घटना में, ग्राम लंजोड़ा के माटियापारा में दिनेश नेताम के किराना दुकान से 5.220 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेताम अपने दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहा है। छापेमारी के दौरान, सीजी फाइन व्हिस्की के 29 पौव्वे (प्रत्येक 180 मिलीलीटर) जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 3480 रुपये आंकी गई है। आरोपी दिनेश नेताम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी घटना में, उसी गांव के संतोष यादव के किराना दुकान से 13.250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यादव के दुकान से गनपाइंट स्ट्रॉन्ग बीयर, सीम्भा स्ट्रॉन्ग बीयर, और कई अन्य ब्रांड की शराब की बोतलें और पौव्वे बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 7780 रुपये बताई गई। संतोष यादव को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।


अन्य पोस्ट