कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 अक्टूबर। कोण्डागांव पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे दो आयसर ट्रकों से 25.40 टन लोहा कबाड़ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लाखों में है। इसके अलावा, दो वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार, और सायबर प्रभारी उ.पु.अ. सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में थाना कोण्डागांव ने सघन जांच की। मुखबिर से सूचना मिलने पर मर्दापाल चौक के पास नाकाबंदी की गई और दोनों ट्रकों को रोककर पूछताछ की गई। वाहन चालक जमील अहमद और लवकेश कुमार के पास लोहा कबाड़ ले जाने के संबंध में कोई कागजात नहीं थे, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों वाहन चालकों के विरूद्ध बी.एन.एस.एस. की धारा 35 (1+6), एवं बी.एन.एस. की धारा 303(2) के तहत कार्यवाही की गई एवं दोनों वाहनों तथा लोहा वजनी 25.40 टन को जब्त किया गया है।