कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 अक्टूबर। विश्रामपुरी पुलिस ने मवेशियों समेत ओडिशा के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर को मोबाईल से सूचना मिली कि रात्रि 3 से 4 बजे के मध्य मुसरपुट्टा साल्हेटोला कोटलभटटी की तरफ सेे भारी संख्या में मवेशी को गौ तस्करों के द्वारा ओडिशा राज्य की तरफ ग्राम सलना की तरफ ले जा रहे हैं जिसे विश्रामपुरी के गौरव सार्दुल एवं उसके साथियों के द्वारा मिलकर दो कार में कोसमी जंगल के आगे ग्राम हात्मा के पास गौ तस्करो को पकडा गया।
कुल संख्या मवेशी करीबन 70 आसपास थे। जिनके पास वैद्य लाइसेंस था उन्हें बिल पर्ची के आधार पर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर छोड़ा गया एवं बिना लाईसेंस व बिना पर्ची के दो व्यक्ति जिनके कब्जे से 37 नग मवेशी को जब्त कर थाना विश्रामपुरी में धारा छग कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, प.कु्र.प.अधि.1960 की धारा 11(1) घ, 3(5) बी.एन.एस पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी संजय पटेल, पप्पु पटेल दोनों निवासी ओडिशा को गिरफ्तार किया गया।