कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 अक्टूबर। जिला टेबल टेनिस संघ कोंडागांव द्वारा अध्यक्ष गीतेश गांधी व आर के जैन संयुक्त उपाध्यक्ष छ ग राज्य टेबल टेनिस संघ के मार्गदर्शन में मंगलवार को एनसीसी मैदान टेबल टेनिस हाल कोंडागांव में अपराह्न 4 बजे मानसून लीग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि माधव सोनी (प्रतिष्ठित सोना चांदी व्यापारी). विशेष अतिथि के रूप में डॉ. शिल्पा देवांगन, मोहन कोटडिया(समाजसेवी) ज्योति जैन (सामाजिक कार्यकर्ता), मणी शर्मा अधीक्षक बालिका गृह, पालकगण में वंदना जैन , ज्योति ओस्तवाल ,गणमान्य नागरिक व अभिभावक मौजूद थे।
प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
खिलाडिय़ों को मोहन कोकडिय़ां, माधव सोनी,डॉ. शिल्पा देवांगन ने संबोधित किया। इस आयोजन में श्रीरीतेश संचेती , अश्वनी कुमार ठाकरे, रतनदीप ओस्तवाल व खिलाडिय़ों का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम संचालन व आभार प्रदर्शन श्री आर के जैन सचिव जिला टेबल टेनिस संघ कोंडागांव ने किया ।
आगामी समय इसी माह में जिला स्तरीय टेबल टेनिस चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।उक्त प्रतियोगिता में सभी वर्गों के चयनित खिलाड़ी ही कोंडागांव से रायपुर में 7 से 9 नवंबर तक सप्रे स्कूल टेबल टेनिस हाल में शामिल हो सकेंगे । कोंडागांव जिला टेबल टेनिस संघ खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है।