कोण्डागांव

केशकाल घाट पर ट्रेलर पलटने से मेगा जाम
08-Oct-2024 10:15 PM
केशकाल घाट पर ट्रेलर पलटने से मेगा जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 अक्टूबर। जिले के केशकाल घाट में 7 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे एक ट्रेलर पलटने से एनएच 30 पर आवाजाही बाधित हो गई है। इस घटना के कारण घाट में मेगा जाम लग गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

केशकाल थाना पुलिस मार्ग खुलवाने के लिए कोशिश कर रही है, लेकिन 7 और 8 अक्टूबर की पूरी रात घाट में जाम लगने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस ने रायपुर और जगदलपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को जाम से बचने के लिए मार्ग परिवर्तित करने की सलाह दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रेलर पलटने के कारण सडक़ पर भारी जाम लग गया है और यातायात बाधित हो गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले जाम की स्थिति की जांच करें और वैकल्पिक मार्ग का चयन करें।


अन्य पोस्ट