कोण्डागांव

सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम
08-Oct-2024 10:14 PM
सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 अक्टूबर। सोमवार को माकड़ी में सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम किया गया जिसमें नृत्य और नुक्कड़ नाटक के जरिये क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में सायबर ठगी से किस प्रकार बचा जाए।

मोबाईल एवं इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। इसने हमारे आपस में संवाद करने, मित्र बनाने, नई सूचना साझा करने, खेल खेलने और खरीदारी करने के तरीके को बदल दिया है। यह हमारे दैनिक जीवन के अधिकांश पहलुओं को प्रभावित कर रहा है।

 साइबर अपराध विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ स्टाकिंग, साइबर बुलिंग, साइबर उत्पीडऩ, बालक अश्लील चलचित्र (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) संबंधी सामग्री आदि भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन के दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए सायबर अपराधों की रोकथाम के लिये साइबर जागरूकता अवश्यक है।


अन्य पोस्ट