कोण्डागांव

पशु तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार
07-Oct-2024 10:40 PM
पशु तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 7 अक्टूबर। पशु तस्करी करने वाले 3 आरोपी को आज केशकाल पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर की रात्रि 9.30 बजे प्रार्थी भोगेश्वर नाग अरण्डी थाना आकर लिखित में आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अक्टूबर के रात्रि 9.30 बजे अरण्डी बांध चौक शोभाराम नेताम के किराना दुकान में दोस्तों के साथ बैठे थे, उसी समय पिकअप क्रमांक- सीजी-07-सीए-0803 में 7 गाय-बैल को गाड़ी में परिवहन कर रहे थे, उक्त पिकअप को रोकने पर उसमें बैठे 3 व्यक्ति वाहन को छोडक़र भाग गये। पिकअप को गाय बैल सहित थाना लेकर आये हैं।

 प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी  विरेन्द्र नाग बनियागांव थाना धनोरा,  संतोष नुरेटी भोंगपाल थाना उरन्दाबेडा,  ओमकार कोर्राम छिंदलीबेका थाना उरन्दाबेड़ा जिला कोण्डागांव का होना बताये, जो घटना दिनांक को पिकअप वाहन में 7 नग गाय-बैल को ले जाना स्वीकार किये। आरोपियों को 7 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट